कुंडहित. थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में बागडेहरी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़के के विरुद्ध कुंडहित थाने में शिकायत दी गयी. मामला दर्ज के बाद कुंडहित पुलिस ने सोमवार को बागडेहरी से नाबालिग जोड़े को बरामद कर लिया. बरामद नाबालिग जोड़े को पुलिस की अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के निर्देश पर नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं उसको भगा कर ले जाने के आरोपी नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, लड़की मां ने आवेदन देकर रविवार को एक नाबालिग लड़के के विरुद्ध उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने के आरोप लगाया था. पुलिस ने कांड संख्या 18/25 दर्ज कर छानबीन शुरू की, जहां त पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नाबालिग जोड़े को बरामद कर लिया. और न्यायालय में पेश किया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बागडेहरी से नाबालिग जोड़े को बरामद कर लिया गया. कहा जल्द ही जांच पूरी कर कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें