पेट्रोल पंप में खड़े टैंकर के नोजल को बदमाशों ने खोला, आठ हजार लीटर पेट्रोल जमीन पर बहा

मिहिजाम-जामताड़ा रोड के गोराईनाला की है घटना. समय रहते बचाव करने पर इलाके में आगलगी होने से बच गयी.

By JIYARAM MURMU | May 20, 2025 9:35 PM
feature

मिहिजाम. मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य पथ पर गोराईनाला स्थित गोलवायो पेट्रोल पंप पर जांच के लिए रखे गये पेट्रोल लदी टैंकर के नोजल को बदमाशों ने खोल दिया. इससे करीब 8 हजार लीटर पेट्रोल जमीन पर बह गया. साथ ही समय रहते बचाव करने पर इलाके में आगलगी की एक बड़ी भयावह घटना होने से बच गयी. यह पेट्रोल टैंकर पिछले पांच दिनों से खड़ी थी. संयोगवश बारिश होने व समय पर पंप के गार्ड द्वारा सूचना दिये जाने से एक बड़ा हादसा टल गया. घटना सोमवार की रात्रि में हुई है. टैंकर में 12 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था. सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे मौके पर पहुंचे तथा पंप की घेराबंदी करायी गयी. जामताड़ा से दमकल भी मंगवाया गया. पंप कर्मियों ने जेसीबी की मदद से पंप परिसर में बह गए पेट्रोल को बालू से ढकने का काम कराया. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पंप पर खड़ी पेट्रोल टैंकर की जांच से बचने के लिए इसके नोजल को खोल ऑयल बहाया गया. घटना के बाद इस पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. पंप मालिक राजू दत्ता ने बताया कि घटना के समय बारिश हो रही थी तथा बिजली भी नहीं थी. पेट्रोल पंप के बंद रहने के बावजूद पांच-छह की संख्या में लोगों को पंप के पास देखा गया था. पूछने पर बताया कि कुछ समय के लिए रुके हैं, अभी चले जायेंगे. उनलोगों ने अपनी चार पहिया वाहन पंप से बाहर सड़क पर खड़ी कर रखी थी. पंप मालिक के घर चले जाने के कुछ समय बाद जब पंप का एक गार्ड टॉर्च लेकर टैंकर के निकट आया तो देखा कि टैंकर का नोजल खुला हुआ है और जमीन पर काफी ऑयल बह गया है. उसने तत्काल इसकी जानकारी पंप मालिक को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे व जामताड़ा फायर ब्रिग्रेड की टीम दलबल के साथ पहुंची. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 14 मई को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इस टैंकर वाहन को जांच के लिए रोका था. वाहन को पंप पर खड़ा कर रखा गया था. पुलिस इस मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से भी तथ्य जुटाने में लगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version