प्रतिनिधि, नारायणपुर. मनरेगा में काम कर रहे ग्राम रोजगार सेवकों के लिए राहत भरी खबर है. ग्राम रोजगार सेवकों को ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) का लाभ मिलेगा. यह लाभ प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत मिलेगा. इसमें 1 लाख रुपये तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 15 हजार रुपये तक का वित्तीय प्रोत्साहन शामिल है. इसके लिए प्रखंड कार्यालय ने सभी रोजगार सेवकों से आवश्यक कागजात लेना आरंभ कर दिया. अब उनके मानदेय का निश्चित हिस्सा सरकार के इपीएफ खाते में कटकर जमा होगा. इसका लाभ रोजगार सेवकों को सेवानिवृत्ति के समय में आसानी से मिल पायेगा. विदित हो कि मनरेगा में रोजगार सेवक का सेवा दिए करीब 16-17 वर्ष हो गए उन्हें ऐसी सुविधा पहले नहीं थी, लेकिन लगातार आंदोलन में जाने के बाद सरकार के स्तर से इन्हें यह लाभ देने की योजना बनी है. शनिवार को बीपीओ कार्यालय में प्रखंड के तमाम रोजगार सेवकों ने अपनी सारी फॉर्मेलिटी पूरी की. योजना आरंभ होने से रोजगार सेवक संघ ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें