जामताड़ा. प्रखंड के श्यामपुर में रविवार देर रात मोहर्रम के अवसर पर अखाड़ा खेल और मेले का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी एहतेशामूल मिर्जा ने लाठी खेल से किया. समाजसेवी ने कहा कि मोहर्रम सिर्फ मातम का नहीं, बल्कि हमारी विरासत, बहादुरी और संस्कृति को जीवित रखने का पर्व है. ऐसे आयोजनों से नयी पीढ़ी को जोड़ने का अवसर मिलता है. इस अखाड़ा खेल में विभिन्न गांवों के अखाड़ा कमेटियों ने भाग लिया. पारंपरिक लाठी चाल, करतब, सामूहिक प्रदर्शन किया. खेल के साथ-साथ मेला भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर अकबर अंसारी, महेंद्र कुमार, बालेश्वर मंडल, मुस्तकीम अंसारी, सनाउल अंसारी, भागीरथ पंडित, मुर्शीद अंसारी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें