नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि अबुआ और पीएम आवास योजना में मजदूरी भुगतान के लिए नियमित रूप से डिमांड करें. लंबे समय से पेंडिंग मनरेगा की योजनाओं को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करते हुए क्लोज करें. मिट्टी मोरम की योजना को शीघ्र चालू करना है, बरसात का समय है. मनरेगा की वैसी योजनाएं जो लंबे समय से संचालित है. उसे शीघ्र क्लोज करें. योजनाओं का स्थल और भौतिक सत्यापन के बाद ही एइ व जेइ योजना स्वीकृत करें. किसी भी स्थिति में बिना काम के राशि नहीं निकालनी चाहिए. बागवानी योजना का नियमित रूप से निगरानी करें. मनरेगा की योजनाओं में महिला मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित करें. एसटी और एससी परिवार के मनरेगा मजदूरों को रोजगार देना है. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एइ कुमार अनुराग, जेइ राहुल कुमार सिन्हा, जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, कैलाश कुमार, रवि उरांव, अमित कुमार, रोजगार सेवक इदरीश अंसारी, राधेश्याम पंडित, अनिल चौधरी, मो सुल्तान, सुमंत दास समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें