मुंबई पुलिस ने करमाटांड़ से दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक लाख रुपये की कि थी ठगी

जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ और मिशन चौक के समीप छापेमारी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2024 1:47 AM
an image

जामताड़ा : साइबर आरोपियों की तलाश में मुंबई पुलिस जामताड़ा पहुंची. करमाटांड़ से दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई ले गयी. पकड़े गये साइबर आरोपियों में सियाटांड़ गांव के रवि मंडल व लोहरबंधा गांव के संतोष शर्मा शामिल है. इन दाेनों के विरुद्ध मुंबई एमएआर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है. इन दोनों पर करीब एक लाख रुपये की साइबर ठगी करने का आरोप है. इन दोनों के विरुद्ध जनवरी 2024 में मुंबई एमएआर पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 15/2024 दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील विठ्ठल स्वांग और एएसआइ प्रदीप कापड़े शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे. जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ और मिशन चौक के समीप छापेमारी की. इस संयुक्त कार्रवाई में दो साइबर आरोपी पकड़े गये. बताया जाता है कि जिसके साथ इन दोनों साइबर आरोपियों ने ठगी की है, वह मुंबई सेंट्रल बैंक के कर्मी हैं.


साइबर कैफे के संचालक ने फांसी लगाकर दी जान

मिहिजाम के रूपनारायणपुर में नांदनिक हाॅल के निकट एक साइबर कैफे संचालक सौरभ विश्वास ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. नांदनिक हाॅल के निकट लॉगइन नाम से उनका दुकान है. शुक्रवार की दोपहर जब परिजन उसे भोजन करने लिए आवाज दे रहे थे. काफी समय तक आवाज देने पर जब सौरभ अपने कमरे से नीचे नहीं आये तो परिजन उसके कमरे में गये. अंदर से दरवाजा बंद पाया, जब सौरभ ने दरवाजा नहीं खोला तो किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा खुलते ही सौरभ को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया. यह देख घर में कोहराम मच गया. इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर रूपनारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. सौरभ ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

झारखंड : साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी का निकाला नया जरिया, पुलिस बनकर आपके अपनों की आवाज के सहारे चुना लगाने की फिराक में
संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version