जामताड़ा : साइबर आरोपियों की तलाश में मुंबई पुलिस जामताड़ा पहुंची. करमाटांड़ से दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई ले गयी. पकड़े गये साइबर आरोपियों में सियाटांड़ गांव के रवि मंडल व लोहरबंधा गांव के संतोष शर्मा शामिल है. इन दाेनों के विरुद्ध मुंबई एमएआर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है. इन दोनों पर करीब एक लाख रुपये की साइबर ठगी करने का आरोप है. इन दोनों के विरुद्ध जनवरी 2024 में मुंबई एमएआर पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 15/2024 दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील विठ्ठल स्वांग और एएसआइ प्रदीप कापड़े शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे. जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ और मिशन चौक के समीप छापेमारी की. इस संयुक्त कार्रवाई में दो साइबर आरोपी पकड़े गये. बताया जाता है कि जिसके साथ इन दोनों साइबर आरोपियों ने ठगी की है, वह मुंबई सेंट्रल बैंक के कर्मी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें