आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने निकाली रैली

मिहिजाम. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ मिहिजाम में मुस्लिम समुदाय ने रैली निकाल कर घटना का विरोध जताया.

By JIYARAM MURMU | April 25, 2025 8:54 PM
feature

मिहिजाम. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ मिहिजाम में मुस्लिम समुदाय ने रैली निकाल कर घटना का विरोध जताया. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. मिहिजाम मस्जिद में नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुसलमानों ने आतंकवाद और पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ नारा लगाते हुए रैली निकाली और चित्तरंजन रेलवे स्टेशन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने अपने हाथों में पाकिस्तान व आतंकवादी हमले के खिलाफ नारे लिखे तख्तियां एवं तिरंगा ले रखा था. जामा मस्जिद के अध्यक्ष ईशाद अलाम के नेतृत्व में आयोजित रैली में प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद की कड़ी शब्दों में निंदा की. कहा कि जिनको दान में हिंदुस्तान ने जमीन दी, आज वह हमें आंखें दिखाते हैं. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे राष्ट्र व समाज विरोधी लोगों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर निकाल कर उन्हें कड़ी सजा दी जाय. दानिश रहमान ने कहा कि हम पूरे भारत के मुसलमान कड़े से कड़े शब्दों में इसका विरोध करते हैं. आतंकवादी अपने को मुसलमान बोलते हैं. मुस्लिम समाज में हमलोग बेवजह पानी तक नहीं बहा सकते हैं. वो तो निर्देशों का खून करके चले जाते हैं. देश को कभी भी मुसलमानों की जरूरत हो तो एक आवाज में हिंदुस्तान के सारे मुसलमान पाकिस्तान में कुच कर जायेंगे. कहा आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. मौके पर परवेज रहमान, यासर नवाज, टिंकू खान आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version