Nala Vidhan Sabha: नाला में 2009 को छोड़ कभी नहीं हारे झामुमो के रवींद्रनाथ महतो

Nala Vidhan Sabha: झारखंड में अब तक 4 बार चुनाव हुए हैं. वर्ष 2009 को छोड़कर रवींद्रनाथ महतो नाला विधानसभा सीट पर कभी नहीं हारे. इस सीट का पूरा इतिहास पढ़ें.

By Akansha Verma | September 28, 2024 9:05 PM
an image

Nala Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: काजू की खेती के लिए मशहूर नाला विधानसभा झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में एक है. जामताड़ा जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में देवेश्वर धाम व सिंह वाहिनी मंदिर जैसे प्रमुख देवस्थल हैं. पिछली बार इस विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने जीत दर्ज की थी.

नाला विधानसभा सीट पर सीपीआई का 9 बार रहा कब्जा

नाला विधानसभा राजनीतिक दृष्टिकोण से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) का गढ़ रहा है. सीपीआई के नेता डॉक्टर विशेषण खां लंबे समय तक यहां के विधायक रहे. उन्होंने 9 बार इस सीट से विधानसभा का चुनाव जीता. इसके बाद एक बार कांग्रेस ने के उम्मीदवार ने उन्हें पराजित किया. अब इस सीट पर झामुमो का कब्जा है. झामुमो और कांग्रेस अब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

2019 के चुनाव में नाला से जीते रवींद्रनाथ महतो

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच था. झामुमो ने रवींद्रनाथ महतो को मैदान में उतारा, तो भाजपा ने सत्यानंद झा बाटुल को खड़ा किया. झामुमो ने 61356 (34.97 प्रतिशत) मत हासिल कर भाजपा के उम्मीदवार बाटुल को पराजित कर दिया. भाजपा को यहां 57836 (32.96 प्रतिशत) वोट मिले. इस चुनाव में नाला निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 223179 थी. 175462 यानी 78.62 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

2014 में रवींद्रनाथ महतो ने नाला में दर्ज की थी जीत

नाला विधानसभा सीट से वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 206648 थी. 166578 (80.61 प्रतिशत) मतदाताओं ने वोट डाले थे. वर्ष 2014 में नाला सीट से झामुमो ने जीत हासिल की. इस सीट पर झामुमो की ओर से रवींद्र नाथ महतो और भाजपा से सत्यानंद झा बाटुल मैदान में उतरे थे. रवींद्रनाथ महतो को 56131 (33.70 प्रतिशत) वोट मिले. सत्यानंद झा बाटुल को 49116 (29.49 प्रतिशत) मत मिले.

2009 के चुनाव में जीते भाजपा के सत्यानंद झा बाटुल

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 182885 थी. इसमें से 121478 यानी 66.42 प्रतिशत ने मतदान में भाग लिया. इस वर्ष नाला सीट पर मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच थी. जीत भाजपा के हाथ लगी. भाजपा के उम्मीदवार सत्यानंद झा बाटुल ने 38119 (31.38 प्रतिशत) वोट हासिल कर झामुमो के रवींद्रनाथ महतो को पराजित कर दिया. रवींद्रनाथ को 34171 (28.13 प्रतिशत) वोट मिले.

2005 में रवींद्रनाथ महतो ने सत्यानंद झा बाटुल को हराया

वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में नाला से झामुमो उम्मीदवार रवींद्रनाथ महतो ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 30847 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा बाटुल को 29725 वोट मिले थे. वह दूसरे स्थान पर रहे. इस विधानसभा चुनाव में नाला निर्वाचन क्षेत्र में 102827 लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में भाग लिया.

Also Read

Jharkhand Assembly Election: भाजपा ने लगातार 3 बार जीता राजमहल, अनंत ओझा 2 बार बने विधायक

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: कौन हैं संतोष कोलकुंडा, जिन्हें मल्लिकार्जुन खरगे ने मनोनीत किया वार रूम का चेयरमैन?

Jharkhand Assembly Election|हजारीबाग में हारे थे बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय, क्या हैं विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

EXCLUSIVE: सत्ता संभालने के सवाल पर बोलीं कल्पना सोरेन- निर्णय आलाकमान को लेना है, जो जवाबदेही मिली, निभा रही हूं

Jharkhand Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version