राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर छात्राओं को किया गया जागरूक

डेंगू बीमारी एक विशेष प्रकार के मच्छर के काटने से होती है, जो प्रायः साफ पानी में पनपते हैं. बचाव के लिए घर व आसपास जलजमाव नहीं होने देना चाहिए. नियमित रूप से सफाई रखनी चाहिए.

By JIYARAM MURMU | May 16, 2025 7:45 PM
an image

जामताड़ा. जिला मलेरिया कार्यालय की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जामताड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने किया. उन्होंने छात्राओं को बताया कि 16 मई को हर साल पूरे देश में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है. मनोज तिवारी ने जानकारी दी कि डेंगू बीमारी एक विशेष प्रकार के मच्छर के काटने से होती है, जो प्रायः साफ पानी में पनपते हैं. उन्होंने छात्राओं को बताया कि घर व उसके आसपास जल जमाव नहीं होने देना चाहिए और नियमित रूप से सफाई रखनी चाहिए. सोते समय मच्छरदानी का उपयोग और मच्छर भगाने वाले उपाय अपनाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार होता है, तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, सहिया या एएनएम से संपर्क कर जांच और मुफ्त उपचार करवाना चाहिए. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया, जिसमें डेंगू से जुड़े सवाल-जवाब किए गए. कार्यक्रम के अंत में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें भाग लेने वाली छात्राओं को विद्यालय की शिक्षिकाओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुरस्कृत किया. मौके पर वार्डेन निधि कुमारी, प्रियंका कुमारी, एमपीडब्ल्यू रूपेश कुमार, कालीपद दास, अर्जित मंडल, प्रवीण कुमार और सुबोधन टुडू उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version