राजबाड़ी में नवग्रह व हनुमान मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा

अनुष्ठान का शुभारंभ सुबह 5 बजे रानीबांध से भव्य कलश यात्रा से होगा, जो राजपल्ली, कायस्थपाड़ा मोड़, राउतपाड़ा और राजबाड़ी हटिया होते हुए शनि मंदिर पहुंचेगी.

By UMESH KUMAR | August 3, 2025 8:58 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा जामताड़ा शहर के राजबाड़ी शनि मंदिर परिसर और राउतपाड़ा में समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता के सौजन्य से नवनिर्मित नवग्रह मंदिर और हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार से दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत होगी. अनुष्ठान का शुभारंभ सुबह 5 बजे रानीबांध से भव्य कलश यात्रा से होगा, जो राजपल्ली, कायस्थपाड़ा मोड़, राउतपाड़ा और राजबाड़ी हटिया होते हुए शनि मंदिर पहुंचेगी. इस कलश यात्रा में जामताड़ा शहर समेत आसपास की सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी. आयोजन समिति के संयोजक ने बताया कि शहर में पहले नवग्रह मंदिर नहीं था, अब स्थानीय लोगों को नवग्रह की पूजा का अवसर मिलेगा. मंदिर में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु व केतु की मूर्तियां स्थापित की जायेंगी. कलश यात्रा में आकर्षक बैंड-बाजे की भी व्यवस्था की गयी है. समिति के संयोजक तरुण कुमार गुप्ता और व्यवस्था प्रमुख नित्यगोपाल सिंह ने विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर महिलाओं को कलश यात्रा में आमंत्रित किया. अनुष्ठान में श्री गणेश पूजन, मूर्ति स्थापना, हवन, आरती और भंडारा भी होगा. तैयारियों को लेकर समिति ने रविवार को बैठक कर जिम्मेदारियां तय की हैं. जामताड़ा शहर के राजबाड़ी शनि मंदिर परिसर और राउतपाड़ा में समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता के सौजन्य से नवनिर्मित नवग्रह मंदिर और हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार से दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत होगी. अनुष्ठान का शुभारंभ सुबह 5 बजे रानीबांध से भव्य कलश यात्रा से होगा, जो राजपल्ली, कायस्थपाड़ा मोड़, राउतपाड़ा और राजबाड़ी हटिया होते हुए शनि मंदिर पहुंचेगी. इस कलश यात्रा में जामताड़ा शहर समेत आसपास की सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी. आयोजन समिति के संयोजक ने बताया कि शहर में पहले नवग्रह मंदिर नहीं था, अब स्थानीय लोगों को नवग्रह की पूजा का अवसर मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version