संवाददाता, जामताड़ा. राज्य में एक सितंबर से नयी उत्पाद नीति लागू हो जाएगी, जिसके बाद राज्य में शराब दुकानों का संचालन निजी हाथों में चला जायेगा. उत्पाद विभाग ने दुकानों की बंदोबस्ती निजी शराब कारोबारियों को करने के लिए समय-सीमा निर्धारित कर दी है. इसके अनुसार अगस्त तक ऑनलाइन लॉटरी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद दुकानों को लाइसेंस निर्गत कर दिया गया. नयी उत्पाद नीति लागू होने के साथ ही खुदरा शराब बिक्री को लेकर पूर्व में जारी सभी आदेश निरस्त हो जायेंगे. मालूम हो राज्य में नयी उत्पाद नीति को मई में ही कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी थी. शराब की नयी नीति लागू होते ही जामताड़ा जिले में कुल 31 शराब की दुकानें खुलेंगे. फिलहाल जामताड़ा में 23 शराब दुकानें अल्पकालीन 31 अगस्त तक के लिए चलायी जा रही है, जबकि पूर्व में जिले भर में 36 शराब की दुकानें संचालित थी. हालांकि जिले में वर्तमान समय में 23 शराब दुकानें विभाग चला रही है. इसकी निगरानी के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी भी बनी है. क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक – नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद खुदरा शराब दुकानों का संचालन निजी संचालकों द्वारा किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है. अगस्त में ही ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके लिए विभाग ने अलग-अलग तिथि है. – अशोक कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जामताड़ा
संबंधित खबर
और खबरें