जामताड़ा. जामताड़ा नगर कांग्रेस कमेटी का गुरुवार को औपचारिक रूप से विस्तार किया गया. नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने नयी कार्यकारिणी का गठन कर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे को पदाधिकारियों की सूची सौंपी. इस अवसर पर कांग्रेस संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने और युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम बताया गया. अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि इस बार कमेटी में नए चेहरों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गयी है, जिससे संगठन में नयी ऊर्जा और गति आ सके. उन्होंने बताया कि सोमनाथ झा और सूरज महतो को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से नौ महासचिवों की भी नियुक्ति की गयी है. इसमें कुणाल महतो, शमशेर अली, सुनील महतो, मिथुन चक्रवर्ती, तपन बाउरी, रियाज शेख, शान शेख, मानू देवी, राहुल राउत शामिल हैं. नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य संगठन को हर स्तर पर मज़बूत करना है. नयी टीम में युवाओं, महिलाओं और जमीनी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से स्थान दिया गया है. इससे कांग्रेस की नीतियां आम जन तक पहुंचेगी और संगठन सक्रिय रहेगा. मौके पर शमशेर अली, शादाब आलम अंसारी, सागर महतो, बबलू विश्वकर्मा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें