Home झारखण्ड जामताड़ा एनजीटी अवधि में नदी घाट से बालू का उत्खनन, परिवहन ना हो : एसडीओ

एनजीटी अवधि में नदी घाट से बालू का उत्खनन, परिवहन ना हो : एसडीओ

0
एनजीटी अवधि में नदी घाट से बालू का उत्खनन, परिवहन ना हो : एसडीओ

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीओ अनंत कुमार ने जिले के विभिन्न बालू घाटों, बालू भण्डारण स्थल का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसडीओ ने अंचल निरीक्षक एवं सीओ फतेहपुर के साथ हाथधरा ग्रेड-। बालू घाट का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिया गया कि एनजीटी प्रभावी अवधि में नियमित रूप से बालू घाट का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के क्रम में यदि किसी प्रकार का अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन का मामला संज्ञान प्रकाश में आता है, तो अविलंब अपने स्तर से रोकथाम नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित थाना को देना सुनिश्चित करेंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि एनजीटी अवधि में किसी भी परिस्थिति में नदी घाट से बालू का उत्खनन परिवहन ना हो. भण्डारित अधिसूचित स्थल से बालू का उठाव परिवहन नियमानुसार खनन चालान निर्गत कर ही किया जाय तथा निर्गत खनन चालान का दैनिक पंजी विधिवत संधारित करेंगे. वहीं इसके अलावा निविदा के माध्यम से बंदोबस्त सतसाल, जामताड़ा अंचल एवं बाखेत, नाला अंचल के बालू भण्डारण स्थल की जांच कर भण्डारित बालू की मापी संबंधित अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक की उपस्थिति में कराया गया तथा संधारित पंजी आदि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बालू का परिवहन आदि चालान के माध्यम से कराने का निर्देश दिया. पंजी में बालू परिवहन के लिए निर्गत चालान के साथ संधारित करने को कहा. मौके पर जामताड़ा सीओ अविश्वर मुर्मू सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version