गृहरक्षक बहाली: अनुपस्थित अभ्यर्थी को पुनः मौका नहीं

डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से गृह रक्षकों की बहाली को लेकर पुलिस लाइन, डुमरा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की.

By VINAY PANDEY | June 13, 2025 10:28 PM
feature

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से गृह रक्षकों की बहाली को लेकर पुलिस लाइन, डुमरा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की. गौरतलब है कि बहाली को ले शारीरिक दक्षता व सक्षमता जांच परीक्षा 14 से 28 जून तक किया जाएगा. इस परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक शामिल है. परीक्षा के दिन अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर नहीं पहुंचेंगे, तो उन्हें पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि कुल 14063 अभ्यर्थी है. इनमें महिला अभ्यर्थी 2525 व पुरुष अभ्यर्थी 11538 है. बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन प्रातः 4:00 बजे पुलिस केंद्र, सिमरा स्थित मैदान के मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र एवं राज्य सरकार द्वारा मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा. प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी का स्पष्ट फोटो लगा होना आवश्यक है. — चिकित्सक व एम्बुलेंस की रहेगी व्यवस्था डीपीआरओ सिंह ने बताया, डीएम द्वारा नगर आयुक्त को जांच स्थल पर पेयजल के लिए टैंकरों की व्यवस्था करने, तो यातायात डीएसपी को वाहनों की पार्किंग, यातायात प्रबंधन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी सौंपी गई है. मौके पर चिकित्सक, दवाएं, पारा-मेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version