राज्य के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज की नहीं होगी मौत : मंत्री

डॉक्टर्स डे पर दिव्यांग सूरजमुनि सोरेन ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी को सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ कर एकरूपता लाना मेरी प्राथमिकता है.

By BINAY KUMAR | July 1, 2025 11:54 PM
an image

जामताड़ा. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर जामताड़ा प्रखंड के रानीगंज गांव की दिव्यांग सूरजमुनि सोरेन ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी को अपने गांव में सम्मानित किया. सूरजमुनि और ग्रामवासियों ने मंत्री की सराहना करते हुए कहा कि वो जनता के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. हमेशा सभी के सुख-दुख में साथ रहते हैं. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने कहा कि रानीगंज की बेटी सूरजमुनि सोरेन और ग्रामवासियों के प्रेम और सम्मान से अभिभूत हूं. अच्छे कार्यों की सराहना अगर आम जनता करती है तो और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई देता हूं. चिकित्सक धरती पर भगवान का रूप होते हैं उनका सम्मान करना सभी का कर्तव्य है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में दायित्व संभालते ही मेरा एकमात्र लक्ष्य रहा है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे सुदृढ़ और बेहतर किया जाए. गांव से लेकर शहर तक की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ कर एकरूपता लाना मेरी प्राथमिकता है. इस दिशा में प्रत्येक दिन कार्य किया जा रहा है. राज्य के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है. मंत्री ने कहा कि गत वर्ष मेरी माताजी का निधन ऑक्सीजन के अभाव में हो गया था. इस घटना ने मुझे अन्दर से तोड़ दिया. राज्य के सभी अस्पतालों चाहे वो निजी हो या सरकारी, सभी को निर्देश देता हूं कि आपके यहां किसी भी हालत में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए. कहा कि ऑक्सीजन के बिना मैंने अपनी मां को खोया है, मैं नहीं चाहता कि ऐसा किसी और के साथ हो. कहा कि आपके हाथ में ही पूरे स्वास्थ्य महकमे की बागडोर है. वह डाॅक्टरों की हर सुविधाओं का ख्याल रखने को तैयार हैं. वह खुद एक डाॅक्टर हैं, ऐसे में डाॅक्टरों का भी फर्ज है कि वह अपनी सेवा भावना में किसी भी तरह की कटौती ना करें. मंत्री ने कहा कि प्रदेश के डॉक्टर सेहत व्यवस्था सुधारें, वह हमेशा ही उनके साथ खड़े हैं. मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे, भागीरथ पंडित, निशापति हांसदा, तनवीर आलम सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version