शहरडाल में ढाई वर्ष पूर्व अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ था भंडा फोड़ प्रतिनिधि, मिहिजाम. मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहरडाल स्थित गादी टोला में ढाई वर्ष पूर्व अवैध मिनी गन फैक्ट्री निर्माण का भंडा फोड़ हुआ था. मिहिजाम पुलिस ने एक नामजद फरार आरोपी को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम नूर मोहम्मद, पिता लाल मोहम्मद है. नूर मोहम्मद को मुंगेर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मिरजापुर बड़दा गांव से हिरासत में लिया गया. इस मामले में पुलिस ने कुल 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए कांड संख्या 100/2022 दर्ज किया था. सोमवार को नूर मोहम्मद को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. नूर की गिरफ्तारी के लिए मिहिजाम पुलिस के एएसआइ गुलशन कुमार पुलिस बल के साथ मुंगेर गये थे. मालूम हो कि 10 अक्तूबर 2022 की संध्या तत्कालीन एसपी के दिशा-निर्देश पर मिहिजाम पुलिस ने शहरडाल के गादी टोला में सजान खान के आवास में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस को गन बनाने के लोहे की मशीन व इसकी सामग्री हाथ लगी थी. घर में गुप्त रूप से गन बनाने का काम काफी समय से चल रहा था, लेकिन इसकी भनक पुलिस व आसपास के लोगों को नहीं थी. छापामारी के समय शाहजहां खान व उसका पुत्र लालटू मौके से फरार हो गया था. शाहजहां खान उस दरम्यान जामताड़ा न्यायालय में एक वकील के सहायक के तौर पर काम कर रहे थे. जामताड़ा पुलिस को बंगाल एसटीएफ से इनपुट मिला था कि मिहिजाम में अवैध तौर पर गन तैयार कर बंगाल के विभिन्न इलाके में खपाया जा रहा है. छापेमारी में बंगाल एसटीएफ भी शामिल हुई थी. दरअसल कोलकाता में एसटीएफ के हत्थे दो हथियार तस्कर चढ़ गये थे, जिससे पूछताछ में पता चला कि झारखंड बंगाल सीमा पर अवैध गन बनाने की फैक्ट्री चल रही है. गन तैयार करने का काम मुंगेर के निवासी कारीगर कर रहे हैं. बताया गया है कि पकड़ा गया नूर मोहम्मद इस अवैध गन कारखाने में कारीगर के तौर पर काम कर रहा था. क्या कहते हैं थाना प्रभारी – – अवैध मिनी गन फैक्ट्री मामले में पूर्व में सात आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. फरार अभियुक्त नूर मोहम्मद को एक टीम बनाकर मुंगेर से गिरफ्तार किया गया, जिसे जेल भेज दिया गया है. – विवेकानंद दुबे, थाना प्रभारी, मिहिजाम.
संबंधित खबर
और खबरें