अधिकारी, कर्मी ससमय कार्यालय आएं व कार्यों का निष्पादन करें : डीसी

उपायुक्त ने फतेहपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. प्रखंड में चल रही सभी विकास योजनाओं की विभागवार प्रगति की जानकारी ली.

By JIYARAM MURMU | June 19, 2025 8:01 PM
an image

फतेहपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय का गुरुवार को उपायुक्त रवि आनंद ने निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न पंजियों काे देखा और विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का अवलोकन किया. उन्होंने प्रखंड अंतर्गत चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति एवं प्रगति का जायजा लिया. कहा कि अधिकारी एवं कर्मी सभी ससमय कार्यालय आएं एवं अपने कार्यों का निष्पादन करें. सभी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, बेहतर कार्य करें. मनरेगा, अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया. प्रखंड में चल रही सभी विकास योजनाओं की विभागवार प्रगति की जानकारी ली. उपायुक्त ने एकलव्य विद्यालय फतेहपुर का निरीक्षण कर विद्यालय के छात्रावास भवन, बेड की उपलब्धता, पुस्तकों की उपलब्धता, शिक्षक, पेयजल, बिजली की उपलब्धता, मूलभूत सुविधाओं सहित साफ-सफाई का जायजा लेकर संबंधित पदाधिकारी को अविलंब विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक तैयारी करने की बात कही. उपायुक्त ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर का निरीक्षण कर विद्यालय परिसर, क्लासरूम, किचेन, शौचालय, हॉस्टल सहित अन्य कक्षों का बारी-बारी से निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर जरूरी जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त ने किचन का जायजा लेते हुए बच्चियों के लिए बने भोजन को चख कर उसकी गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं वार्डन को निर्देशित किया कि किचन की साफ सफाई को सुदृढ़ रखें, हवादार रखें. बच्चियों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दें. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने विद्यालय में संधारित की जाने वाली विभिन्न पंजियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, बीडीओ प्रेम कुमार दास एवं सीओ हिम्मतलाल महतो सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version