जिले के 72 उवि में गठित साइबर सुरक्षा क्लबों का अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण

डीसी रवि आनंद ने आदेश जारी किया है. एक से 23 अगस्त तक विद्यालयों में अधिकारी जागरूकता क्लास का पर्यवेक्षण करेंगे.

By UMESH KUMAR | July 31, 2025 7:46 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. जिला अंतर्गत नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचने एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए जामताड़ा जिले के 72 उच्च विद्यालयों में साइबर सुरक्षा क्लब का गठन कर नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. विगत 16 जुलाई को साइबर सुरक्षा क्लब का उद्घाटन डीसी ने किया तथा सी-डैक पटना की ओर से क्लब के नोडल अधिकारियों को साइबर सुरक्षा एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. नोडल अधिकारी ने अपने-अपने विद्यालयों में साइबर फ्रॉड से बचने एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उक्त क्रम में साइबर सुरक्षा क्लब के बेहतर पर्यवेक्षण के लिए पदाधिकारियों को नामित किया गया है. जो प्रोग्राम ऑन सेफर इंटरनेट यूज एंड साइबर अवेयरनेस विषय पर आयोजित इवेंट का पर्यवेक्षण करेंगे.

01 अगस्त को जामताड़ा प्रखंड के इन विद्यालयों में होगा कार्यक्रम :

जारी आदेश के अनुसार 01 अगस्त को जिले के 20 विद्यालयों जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जेबीसी प्लस-2 स्कूल जामताड़ा, गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जामताड़ा, केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जामताड़ा, राजकीय हाई स्कूल शहरी क्षेत्र जामताड़ा, राजकीयकृत अपग्रेड प्लस टू स्कूल तरनी, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल बोधबांध, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल चालना, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल गोपालपुर, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल श्यामपुर, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल सोनवाद, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल तालबेरिया, राजकीयकृत उत्क्रमित हाई स्कूल, बुनियादी विद्यालय मेझिया, पीएमश्री राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल शहरडाल, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल मिहिजाम, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल बेवा, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल केलाही, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल कित्तजोर, राजकीयकृत अपग्रेड स्कूल कुशवेदिया, राजकीयकृत प्लस-2 स्कूल मिहिजाम में आयोजित किया जाएगा.

05 अगस्त को करमाटांड़ प्रखंड के इन विद्यालयों में आयोजित होगा कार्यक्रम :

झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, पीएम श्री राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल, पट्टाजोरी, गुलाब राय गुटगुटिया प्लस-2 हाई स्कूल, राजकीयकृत अपग्रेड हाई स्कूल कदरूडीह, अपग्रेड हाई स्कूल कालाझरिया, अपग्रेड हाई स्कूल शिकारपोसनी, यूएचएस बेसिक रामपुर में कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं 07 अगस्त को नारायणपुर प्रखंड के पीएम श्री केजीबीवी नारायणपुर, प्रोजेक्ट हाई स्कूल चैनपुर, अपग्रेड हाई स्कूल चैनपुरबोर्ड, प्लस-2 हाई स्कूल नारायणपुर, अपग्रेड हाई स्कूल मुरलीपहाड़ी, अपग्रेड हाई स्कूल पबिया, अपग्रेड हाई स्कूल गोकुला, हाई स्कूल, सबनपुर एवं हाई स्कूल बांकुडीह में कार्यक्रम आयोजित होंगे.

19 अगस्त को कुंडहित प्रखंड के इन विद्यालयों में आयोजित होगा कार्यक्रम :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version