नारायणपुर. नारायणपुर- गिरिडीह मुख्य सड़क पर लोहामोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार, नावाडीह पंचायत अंतर्गत फतेहपुर निवासी निवारण मुर्मू पांडेडीह एक रिश्तेदार के यहां भोज में शामिल होने गए थे. वापसी के क्रम में लोहामोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. इससे भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया, जहां ऑन ड्यूटी घायल का उपचार कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें