नारायणपुर. प्रखंड के रूपडीह पंचायत अंतर्गत पतारडीह व मिरगा में सोमवार को धरती आबा कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. बतौर मुख्य अतिथि मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए काम कर रही है. जनजातीय एवं सुदूरवर्ती ग्राम में रहने वाले लोग सरकार की योजनाओं से वंचित न रह जाए, इसके लिए यह विशेष प्रकार का शिविर चलाया जा रहा है. शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, टीकाकरण, जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल, बिजली योजना से जोड़ा जा रहा है. मंत्री ने कहा कि हमारा और हमारी सरकार का एकमात्र लक्ष्य है. जन-जन तक विकास योजनाओं को पहुंचाना. भाजपा के लोगों ने 18 वर्षों तक राज्य में शासन किया, लेकिन विकास को कोसाें दूर रखा. अब लोगों का विकास हो रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके लिए काम करना है. शिविर में महज खाना पूर्ति नहीं होनी चाहिए. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, टीवीओ सुशील कुमार टुडू, सीआइ निरंजन मिश्रा, मुखिया कृष्णा सोरेन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें