अभिभावक शिक्षा के महत्व को समझें और बच्चों को करें प्रोत्साहित : स्पीकर

फतेहपुर. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय टाइप- 3 के लिए शिक्षक आवास निर्माण के लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भूमि पूजन किया.

By JIYARAM MURMU | May 28, 2025 8:23 PM
feature

एकलव्य मॉडल विद्यालय में शिक्षक आवास निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन फतेहपुर. प्रखंड स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय टाइप- 3 के लिए शिक्षक आवास निर्माण के लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आवास शिक्षकों और कर्मियों के लिए निर्मित किया जा रहा है, जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर रहने की सुविधा मिल सके. वर्तमान समय में शिक्षक-कर्मियों को जामताड़ा या अन्य स्थानों पर रहना पड़ता है, जिससे पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है. इस आवासीय सुविधा के बन जाने से शिक्षक विद्यालय के समीप रह सकेंगे. इससे पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार होगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि आवास का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे शिक्षा के महत्व को समझें और बच्चों को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करें. कहा कि एकलव्य विद्यालय पिछड़े, अति पिछड़े, आदिवासी व अन्य सभी वर्गों के मेधावी छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, जो छात्र प्रतिभावान होने के बावजूद संसाधनों की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते थे. उन्हें अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण मिलेगा. उन्होंने कहा कि फतेहपुर प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. भविष्य में यह क्षेत्र एक शैक्षणिक हब के रूप में पहचाना जायेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि डिग्री कॉलेज की स्थापना से लेकर अन्य शैक्षणिक गतिविधियों तक छात्र अब विभिन्न क्षेत्रों में महारथ हासिल कर सकेंगे. भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग धनबाद की ओर से किया जाएगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, बीडीओ प्रेम कुमार दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, सचिव वकील सोरेन, जलालुदीन अंसारी, कामेश मंडल आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version