ईद व रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाने को लेकर चर्चा हुई. ईद-उल-फितर के दौरान भी आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की गयी.

By MANOJ KUMAR | March 25, 2025 11:41 PM
an image

नाला. नाला थाना परिसर में ईद-उल-फितर एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के अलावा जनप्रतिनिधियों व शांति समिति सदस्यों ने भाग लिया. शांतिपूर्ण तरीके से व सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि जिस तरह से नाला थाना क्षेत्र में होली व अन्य त्योहार आपसी भाइचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है. उसी प्रकार ईद-उल-फितर के दौरान भी आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की गयी. साथ ही अफवाह फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को देने को कहा गया. कहा कि जो भी अफवाह फैलाने का काम करेंगे, प्रशासन की ओर से उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी एवं पदाधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे. इसके अलावा रामनवमी पर्व पर भी चर्चा की गयी तथा सभी को आपसी भाईचारा के साथ पर्व को मनाने की अपील की गयी. रामनवमी का जुलूस निकाला जाता है तो इसकी सूचना थाना को देने के लिए कहा गया. वहीं बैठक में क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान की मांग की गयी. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख समर माजी, मुखिया अजित मुर्मू, पंसस गुलशन अली, शेख मुस्ताक, गुणधर मंडल, महेश कपूर, गौरी सिंह, तपन झा, गुपिन सोरेन, श्यामा पद माजिद, प्रसेनजीत घोष, मंजीत पातर आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version