नारायणपुर. नवाडीह पंचायत में बुधवार को पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जागरुकता शिविर लगाया गया. शिविर का बीडीओ मुरली यादव एवं सीओ देवराज गुप्ता ने निरीक्षण किया. दोनों ही पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया. कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. शिविर में आधार कार्ड, जाति एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, पीएम मातृवंदना योजना, टीबी मुक्त भारत, नि:क्षय पोषण, पीएम जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन प्राप्त किया. कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया. मौके पर सीआइ निरंजन मिश्रा, प्रखंड समन्वयक नरेश सोरेन, उदय ओझा, एइ कुमार अनुराग, जेइ कैलाश कुमार, मुखिया दिलीप बास्की, पंचायत सचिव सुचिता मरांडी, रोजगार सेवक फहीमुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें