कुंडहित. पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड के कुंडहित पंचायत अंतर्गत बारमेशिया गांव के विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश, बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो, पर्यवेक्षक प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार उपस्थित थे. शिविर के माध्यम से विशेष रूप से पीवीटीजी समुदायों को सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया गया. वहीं आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, खाद्य एवं पोषण राशन कार्ड, पोषण योजनाएं, स्वास्थ्य एवं बीमा, पीएम मातृ वंदना योजना, टीबीमुक्त भारत, निःक्षय पोषण योजना, मिशन इंद्रधनुष, वित्तीय समावेशन- पीएम जनधन योजना, मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, कृषि एवं आजीविका, पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा आदि योजनाओं का स्टॉल भी लगाया गया. इस संबंध में धरती आबा अभियान, जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर नामक अभियान शुरू किया गया है. शिविर के दौरान आये हुए लोगों से कुल 106 आवेदन सभी विभागों के स्टॉल से प्राप्त किये गए. मौके पर मुखिया बिमला हांसदा, एमओ संजय कुमार, बीपीओ गोविंद प्रसाद घोष, अनूप मंडल, लिपिक अबरार अहमद खान, जनसेवक रंजीत मरांडी, चंचल दास, मनोरंजन मिर्धा, देवराज तिवारी सहित लाभुक एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें