पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं : सुनील हांसदा

जामताड़ा. भाजपा जामताड़ा नगर की ओर से तिलाबाद गाँव में विकसित भारत का अमृत काल पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | June 16, 2025 8:59 PM
feature

– भाजपा की ओर से तिलाबाद में संकल्प सभा का किया आयोजन प्रतिनिधि, जामताड़ा भाजपा जामताड़ा नगर की ओर से तिलाबाद गाँव में विकसित भारत का अमृत काल पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. संकल्प सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गौर बाउरी ने की. संकल्प सभा में कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा उपस्थित थे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल के सुशासन के विषय में लोगों को बताया. श्री हांसदा ने नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से 11 वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री ने ग्राम सड़क योजना से गाँव-गॉंव में सड़क निर्माण किया, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, आयुष्मान भारत, आत्म निर्भर भारत, जनधन योजना, गरीबों के प्रति व्यक्ति को पाँच किलो फ्री राशन देश के 80 करोड़ लोगों तक पहुंचाया वह ऐतिहासिक कार्य है. कहा ये सभी कार्य आज तक कॉंंग्रेस की सरकार कभी नहीं कर सकी थी. आज भारत को फिर से पुनर्निर्माण करने का संकल्प है. आज विश्व स्तर पर भारत का डंका बज रहा है और नरेंद्र मोदी दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत एक-एक घर में नल से जल देंगे. तीव्र गति से पूरे देश में काम चल रहा है. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व क्षमता को देखकर पड़ोसी देश घबरा गए हैं. इसलिए पीएम मोदी के हर कार्यों को एक एक घर तक हमें पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर डब्ल्यू मिश्रा, पार्थो पांडेय, शरत माजी, सांतो सोरेन, बलराम राय, दुलाल सोरेन, निताई राय, विनोद महतो, बलदेव मल्लिक, पांडव मल्लिक, राजीव महतो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version