लापरवाही बरतने वाले बीआरपी, सीआरपी से डीसी ने पूछा स्पष्टीकरण

पीएम पोषण में माह मार्च में कम आच्छादन पर डीसी ने जतायी नाराजगी. वेतन रोकने का दिया निर्देश.

By MANOJ KUMAR | May 6, 2025 11:18 PM
an image

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन) योजना अंतर्गत जिलास्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. बताया गया कि जिले में कुल 1016 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है. इनमें कुल नामांकित छात्र संख्या के विरुद्ध मार्च 2025 में पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों का आच्छादन 61.49% प्रतिशत है, जो बहुत कम है. उन्होंने इस संबंध में कारण पृच्छा करते हुए लापरवाही बरतने वाले बीआरपी एवं सीआरपी से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन रोकने का निर्देश दिया. डीसी ने इस संबंध में खेद व्यक्त करते हुए डीएसई को निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखण्ड में छात्रों का आच्छादन बढ़ाने के लिए सभी बीइइओ को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया. डीसी ने विद्यालयों द्वारा की जाने वाली एसएमएस की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान पाया कि जिले के शत-प्रतिशत विद्यालयों द्वारा एसएमएस नहीं किया जा रहा है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को इस पर सख्ती से कार्रवाई करने एवं प्रतिदिन शत प्रतिशत विद्यालयों में एसएमएस सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया. कहा कि जिन विद्यालयों में लगातार तीन दिन तक एसएमएस नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक-सह-सचिव का एक दिन का वेतन रोकने सहित अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने की वजह से नाला छोड़कर सभी बीइइओ को स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन बंद करने का निर्देश दिया. सभी विद्यालयों में छात्रों को एल्बेंडाजोल तथा आईएफए की गोली का नियमित वितरण करने को कहा. डीसी ने मिड डे मील के तहत बच्चों को मिलने वाली मीनू, मात्रा एवं पौष्टिकता का मापदंड के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन करने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर डीएसओ राजशेखर, डीएसई विकेश कुणाल प्रजापति, सभी बीइइओ व अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version