संवाददाता, जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी से एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीएसपी देवेंद्र कुमार वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की. कहा कि गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर जयंत तिर्कि, एसआइ हीरालाल महतो, एएसआइ स्टेनली हेम्ब्रम व अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी स्थित टोंगरी के पास साइबर अपराध करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव के साजीद अंसारी है. इनके पास से छह हजार रुपये नकद, 7 मोबाइल, 13 सिम, 02 एटीएम, 02 आधार कार्ड व 1 पैन कार्ड जब्त किया गया है. इसके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 53-2025 दर्ज कर जेल भेज दिया गया. बताया कि ये एसबीआइ एवं अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसे में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता है. बताया कि ये उत्तर प्रदेश, बिहार, प. बंगाल, असम, महाराष्ट्र के लोगों को ठगी करता है. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो सहित अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें