प्राची 12वीं कॉमर्स में 93.8% लाकर बनीं विद्यालय टॉपर

जामताड़ा. कोर्ट रोड में रहनेवाली प्राची कुमारी ने विपरीत परिस्थितियों में भी बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रही.

By JIYARAM MURMU | May 14, 2025 8:44 PM
an image

जामताड़ा. कोर्ट रोड में विवेकानंद स्कूल के समीप रहने वाले मनोज बर्णवाल और बुलबुल देवी की पुत्री प्राची कुमारी ने विपरीत परिस्थितियों में भी बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रही. साथ ही जिले में पांचवां स्थान प्राप्त कर माता-पिता सहित जिला का नाम रोशन किया है. विदित हो कि पिता की आर्थिक स्थिति वैसी नहीं कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकें या प्रत्येक विषय के लिए अलग शिक्षक की व्यवस्था कर सकें. सुविधा और संसाधनों के कमी के बावजूद जेबीसी प्लस टू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा की छात्रा प्राची ने अपने हौसले के उड़ान को कम नहीं होने दिया और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिल में उम्मीदों को जिंदा रख जी तोड़ मेहनत करती रही. इसका बेहतर परिणाम निकला और 93.8 प्रतिशत लाकर कॉमर्स विषय में स्कूल टॉपर रही. विषयवार देखे तो एकाउंट्स में 100 में 96, बीजनेस स्टडी में 100 में 86, इकोनॉमिक्स में 100 में 95, इंग्लिश में 100 में 93 तथा फिजिकल एजुकेशन में 100 में 99 नंबर लाकर अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया. छात्रा प्राची ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता के अलावा एकाउंट शिक्षक भवेश सर तथा अशोक सर का मार्गदर्शन काफी अहम रहा. भविष्य के प्रति आशान्वित प्राची का कहना है आगे वह चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए तैयारी करेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version