पर्वत विहार के पास पार्क के निर्माण के लिए बनायें डीपीआर : उपायुक्त

जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में पर्यटन एवं खेल से संबंधित बैठक हुई. उन्होंने जिले के सभी पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली.

By UMESH KUMAR | June 14, 2025 10:17 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में पर्यटन एवं खेल से संबंधित बैठक हुई. उन्होंने जिले के सभी पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली. कहा जिले में पर्यटन की बेहतर संभावनाएं हैं, ऐसे में अगर हमारा पर्यटन स्थलों का समुचित विकास होगा तो पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे रोजगार बढ़ेगा एवं राजस्व की भी वृद्धि होगी. उन्होंने नाला प्रखंड अंतर्गत मांलंचा पहाड़ के विकास एवं सौंदर्यीकरण के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. मांलंचा पहाड़ के चारों तरफ चहारदीवारी निर्माण को लेकर संबंधित एजेंसी को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने पर्वत विहार पार्क के सौंदर्यीकरण एवं संचालन की जानकारी ली. उन्होंने पर्वत विहार के इर्द-गिर्द खाली सरकारी जमीन पर पार्क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. अंतर प्रखंड प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर पर्यटन निदेशालय से पत्राचार करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पर्यटन स्थलों का बेहतर रख रखाव, साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. – खेल को बढ़ावा देने के लिए भी दिये कई दिशा निर्देश उपायुक्त ने जिले में खेल की संभावना को देखते हुए हॉकी, आर्चरी, फुटबॉल, एथलेटिक्स आदि खेलो के अभ्यास/ प्रतियोगिता के लिए प्रखंड स्तर पर अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण को लेकर भूमि चयन करते हुए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. जिले के सभी प्रखंडों में एल्डर्स क्लब में ओपन जिम खोलने को कहा. खेल निदेशालय से पत्राचार कर आउटडोर स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्विमिंग, स्क्वैश, लॉन टेनिस, मल्टीपर्सपस हॉल के इनडोर स्टेडियम के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. नाला एवं कुंडहित में नए स्तर से स्टेडियम निर्माण को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, सुशील कुमार, संबंधित कार्यपालक अभियंता सहित खेल, पर्यटन से संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version