मकाठी कोठी में प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

डॉ देवानंद कुमार ने महिलाओं में होने वाली बीमारियों के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया.

By JIYARAM MURMU | May 25, 2025 9:45 PM
feature

विद्यासागर. करमाटांड़ के गिरि वनवासी कल्याण परिषद मकाठी कोठी में शनिवार को प्राथमिक शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता महेंद्र मंडल, परिषद के सचिव चंदन मुखर्जी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद कुमार, डॉ राजदेव कुमार, डीएसपी चिरंजीवी मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने भारत माता एवं सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि को गिरि वनवासी कल्याण परिषद की ओर अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया. महेंद्र मंडल ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि अब हर महीने के अंतिम रविवार को हमारे गिरि वनवासी कल्याण परिषद मकाठी कोठी में नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. हमारे यहां के गरीब असहाय लोगों का मुफ्त इलाज होगा. इस गिरि वनवासी कल्याण परिषद को पिछले 30 वर्षों से डॉ देवानंद कुमार व डॉ राजदेव कुमार द्वारा स्वास्थ्य सहयोग मिलते आ रहा है. उन दोनों को धन्यवाद दिया गया. इस दौरान डॉ देवानंद कुमार ने महिलाओं में होने वाली बीमारियों के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज के इस प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 से ज्यादा मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मरीज की बीमारी से संबंधित मुफ्त दवाई भी वितरित की गयी. प्रति माह के अंतिम रविवार को आगे भी प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं मुफ्त दवाई भी वितरण किया जाएगा. मौके पर रामनारायण सिंह, मदन महतो, हराधन रजवार, विक्रम मंडल, विकास कुमार, रंजीत रवानी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version