फतेहपुर में आरोपी की गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस को विरोध का करना पड़ा सामना

महिलाओं का आरोप शराब के नशे में थे पुलिसकर्मी. जूता पहनकर मां मनसा मंदिर में किया प्रवेश.

By BINAY KUMAR | April 27, 2025 11:13 PM
an image

फतेहपुर. फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में फतेहपुर थाना के केस संख्या 12/25 के आरोपी को गिरफ्तार करने घर पहुंची फतेहपुर पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. महिलाओं के द्वारा आरोप लगाया गया है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर तथा जूता पहनकर मां मनसा मंदिर में जबरन प्रवेश किया है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में महिलाओं तथा आसपास के लोगों के द्वारा शराब के नशे में पुलिस की कारवाई का विरोध भी किया है, इस संबंध में आरोपी के पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार रात्रि को फतेहपुर पुलिस फतेहपुर स्थित घर पहुंची और बिना पूछे सभी घरों की तलाशी लेना शुरू कर दिया, तथा एक पुलिस कर्मी शराब में धुत होकर हमारे घर स्थित मां मनसा मंदिर में जूता पहनकर जबरन प्रवेश कर दिया, जिसका विरोध करने पर हमलोगों के साथ बदतमीजी भी किया, पुलिस की इस कारवाई से आसपास के लोगों ने भी विरोध जताया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर में छापेमारी की गई है, आरोप निराधार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version