एमडीएम और एसएसए योजना को लेकर हुई जनसुनवाई

नारायणपुर. सरकारी विद्यालयों में संचालित एमडीएम और एसएसए योजना की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई.

By JIYARAM MURMU | May 3, 2025 9:11 PM
feature

नारायणपुर. नारायणपुर प्लस-टू विद्यालय के सभागार में शनिवार को सरकारी विद्यालयों में संचालित एमडीएम और एसएसए योजना की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई. बीडीओ मुरली यादव, बीपीओ अनामिका हांसदा व ज्यूरी सदस्यों ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. ज्यूरी टीम में सोशल ऑडिट के डीपीएम पंचम वर्मा, बदलाव फाउंडेशन संस्था के शहादत अली और जेएसएलपीएस एसएचजी सदस्य संगीता देवी ने चार विद्यालय से आए 41 मामले की सुनवाई की, जिसमें एमडीएम के 20 और एसएसए के 21 कुल 41 मामले निष्पादन को लेकर पहल की गई. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय केंदुवाडीह, उत्क्रमिक प्राथमिक विद्यालय लेगराटांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांका एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुचियाडीह शामिल थे. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांका का एक मामला सामने आया कि विद्यालय की सामग्री वर्तमान स्थिति में है या नहीं पुष्टि नहीं हो पाई. इसको लेकर ज्यूरी टीन ने ब्लॉक टीम को जांच के आदेश दिए, जबकि अलग-अलग विद्यालय के तीन मामले जमीन से जुड़ी थी, जो विद्यालय में किचन शेड समेत अन्य मामले को लेकर जनसुनवाई के लिए जिला को लिखे. मौके पर सोशल ऑडिट के बाबूमनी मंडल समेत बीएओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुषमा देवी, प्रेम मंडल, नशीतूर रब, प्रफुल चंद्रशेखर, योगेंद्र मरांडी, नईमुद्दीन अंसारी, प्रमोद कुमार भोक्ता आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version