साइबर अपराध पर लगायें अंकुश : एसपी

जामताड़ा. पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में साइबर अपराध मामलों की समीक्षा की.

By JIYARAM MURMU | May 24, 2025 9:28 PM
feature

प्रतिनिधि, जामताड़ा. पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में साइबर अपराध मामलों की समीक्षा की. इस अवसर पर जिले के सभी पुलिस निरीक्षक, अनुसंधानकर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे. बैठक में जिले में लंबित साइबर अपराध के मामलों में प्रगति, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान व आरोपियों की गिरफ्तारी व तकनीकी साक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गयी. पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध पर अंकुश लगाने एवं रोकथाम को लेकर कई निर्देश दिये. कहा साइबर अपराध के विरुद्ध क्षेत्र में लगातार छापेमारी करें. मौके पर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी राजेश मंडल, इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version