फतेहपुर में बारिश से जनजीवन प्रभावित

फतेहपुर. बंगाल की खाड़ी से उठी चक्रवात के प्रभाव से पूरे राज्य में बारिशों का दौर जारी है.

By JIYARAM MURMU | May 23, 2025 9:04 PM
feature

फतेहपुर. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के प्रभाव से पूरे राज्य में बारिशों का दौर जारी है. यह प्रभाव शुक्रवार को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी. भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई छात्र-छात्राओं के कपड़े और जूते गीले हो गए, जबकि कुछ को जलभराव के कारण वापस लौटना पड़ा. वहीं स्थानीय व्यवसायी और मजदूर वर्ग इससे अछूते नहीं रहे. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. आवश्यक सेवाओं को चालू रखने के लिए संबंधित विभागों को सतर्क किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version