प्रभु राम को समझना हो तो राजा दशरथ व महारानी कौशल्या को समझना ज़रूरी : मिथिलेश महाराज

प्रभु श्रीराम का महीना है चैत्र. नए हरे पत्तों और फूलों से सजी प्रकृति को देख कर सहज ही समझ में आ जाता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम ने अवतरित होने के लिए चैत्र महीने को ही क्यों चुना.

By MANOJ KUMAR | April 1, 2025 11:42 PM
an image

नारायणपुर. रामनवमी के अवसर पर भैयाडीह ठाकुरबाड़ी में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को कथावाचक मिथिलेश महाराज ने कहा कि चैत्र प्रारम्भ हो चुका है. प्रभु श्रीराम का महीना है चैत्र. नए हरे पत्तों और फूलों से सजी प्रकृति को देख कर सहज ही समझ में आ जाता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम ने अवतरित होने के लिए चैत्र महीने को ही क्यों चुना. माघ की ओस में नहाकर पवित्र भाव से माथा झुकाए खड़े फलदार वृक्षों की पंक्ति जब स्वागत में खड़ी हो, तब आते हैं राम. सोच कर देखिए न. युगों-युगों तक महाराज इक्ष्वाकु के कुल ने तपस्या की, तब उनके आंगन में राम उतरे थे. महाराज मनु और सतरूपा से लेकर हरिश्चंद्र, रोहित, सगर, भागीरथ, रघु, दिलीप और भी अनेक तपस्वियों की तपस्या का प्रतिफल मिला राम के रूप में. जब असंख्य पीढ़ी के पूर्वजों के सत्कर्मों का फल और आने वाली असंख्य पीढ़ियों का सौभाग्य जागृत होता है, तब किसी सौभाग्यवती कौशल्या की गोद में राम उतरते हैं. उन्होंने कहा कि राम को समझना है तो पहले महाराज दशरथ और माता कौशल्या को समझिए. पिता एक बड़े साम्राज्य के शासक होने के बाद भी राजा की तरह नहीं, एक संत की तरह जीवनयापन करते हैं. माता महारानी होने के बाद भी महारानी की तरह नहीं, सुमित्रा और कैकेयी की सहयोगी बन कर जीती हैं. माता-पिता की यही सहजता ही पुत्र को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाती है. रामत्व को प्राप्त करने के लिए मनुष्य का सहज होना आवश्यक है. कथा है कि देवासुर संग्राम में महाराज दशरथ रानी कैकेयी को भी अपने साथ ले गए थे, जहां उन्होंने युद्ध में उनकी बहुत सहायता की थी. प्रसन्न होकर महाराज ने उन्हें दो वरदान देने की बात कही थी. एक महारानी का युद्धभूमि में जाना स्वयं में एक बहुत बड़ी घटना है. अपने राजकीय कर्त्तव्य के प्रति ऐसा समर्पण कि अपनी पत्नी तक को युद्धभूमि में भेज दिया जाए, अद्भुत ही है. हम अपनी संतान में जो गुण देखना चाहते हैं, हमें पहले उन गुणों को अपने अंदर धारण करना चाहिए. तभी सन्तान गुणवान होती है. मुझे लगता है कि चैत्र के महीने में सबको अपने परिवार में, इष्ट-मित्रों में, भगवान श्रीराम की कथा सुननी-सुनानी चाहिए. मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा को स्वयं में उतारने का यही सर्वश्रष्ठ समय है. मौके पर महंत नवल किशोर महाराज, दिनेश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, प्रताप मिश्रा, उमेश मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version