जामताड़ा में ईद की रौनक, कॉस्मेटिक दुकानों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

रमजान के पवित्र महीने के आखिरी दिनों में खरीदारी जोर पकड़ चुकी है. हर ओर उत्साह और उमंग का माहौल है.

By MANOJ KUMAR | March 27, 2025 10:21 PM
an image

जामताड़ा. ईद की तैयारियों को लेकर जामताड़ा के बाजारों में चहल-पहल चरम पर है. रमजान के पवित्र महीने के आखिरी दिनों में खरीदारी जोर पकड़ चुकी है. खासकर महिलाओं की भारी भीड़ कॉस्मेटिक की दुकानों पर देखी जा रही है. हर ओर उत्साह और उमंग का माहौल है. बाजारों में बिंदी, चूड़ियां, नेलपॉलिश, मेकअप किट और परफ्यूम जैसे उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार महिलाओं के बीच नए डिजाइन की चूड़ियां और ब्रांडेड कॉस्मेटिक उत्पाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. बाजार में पारंपरिक चूड़ियों के अलावा फैशन के अनुरूप रंग-बिरंगे आभूषण और मेकअप किट भी खूब बिक रहे हैं. कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाली रजनी गुप्ता ने बताया कि ईद के मौके पर महिलाओं की पहली पसंद सुंदर दिखने की तैयारी करना होता है. इस बार अलग-अलग ब्रांड के काजल, लिपस्टिक और आईलाइनर की बहुत मांग है. ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टॉक में नए और अनोखे उत्पाद शामिल किए हैं. महिलाओं का कहना है कि ईद पर सजने-संवरने की परंपरा उनके लिए खास होती है. पाकडीह की शबाना खातून, जो अपनी बेटी के साथ खरीदारी करने आयी थीं, ने कहा, “हर साल ईद पर हम नए कपड़ों के साथ कॉस्मेटिक खरीदना नहीं भूलते. इससे त्योहार की खुशी दोगुनी हो जाती है. “बाजारों में सजी-धजी दुकानों और नए उत्पादों की बहार ने बच्चों और युवतियों को भी आकर्षित किया है. युवा लड़कियां नए स्टाइल के हेयर एक्सेसरीज़ और नेल आर्ट प्रोडक्ट्स खरीदती दिख रहीं हैं. दुकानों के अलावा, सड़क किनारे अस्थायी स्टॉल भी लग गए हैं, जहां सस्ते और आकर्षक कॉस्मेटिक सामान मिल रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार, ईद से पहले के आखिरी तीन दिन सबसे व्यस्त होते हैं और इस दौरान उनकी बिक्री कई गुना बढ़ जाती है. ईद की इस रौनक से न केवल बाजार गुलजार हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई ऊर्जा मिल रही है. त्योहार की तैयारियों में जुटे लोग इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version