भगवान जगन्नाथ मंदिर से निकली रथयात्रा, उमड़ी भीड़

मिहिजाम. रेलनगरी चित्तरंजन के फतेहपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली गयी.

By JIYARAM MURMU | June 27, 2025 8:38 PM
an image

मिहिजाम. रेलनगरी चित्तरंजन के फतेहपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार की सुबह से ही मंदिर में भगवान जगन्नाथ व उनके भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के दर्शन व पूजन को लेकर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. मंदिर में उत्सवी माहौल का नजारा देखा जा रहा था. संध्या पहर मंदिर परिसर से भगवान का विग्रह रथ मौसी गुड़िया माता के घर जाने के लिए आरंभ हुआ. रथयात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस अवसर पर नीलचक्र मंदिर को सजाया संवारा गया था. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर में नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. मौके पर भजन संध्या, प्रवचन, सांस्कृतिक नृत्य आदि होंगे. श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया. फतेहपुर बाजार में धूमधाम से निकाली रथयात्रा फतेहपुर. फतेहपुर बाजार में रथयात्रा शुक्रवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ धूमधाम से निकाली गयी. सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जगन्नाथ मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गयी. रथ को सैकड़ों भक्तों ने रस्सी से खींचकर नगर भ्रमण कराया. यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आरती उतारी. शीतल पेय व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी थी. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में भजन-कीर्तन करती नजर आईं. रथयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही. फतेहपुर थाने की पुलिस की देखरेख में यातायात को नियंत्रित किया गया. आयोजन समिति ने बताया कि रथयात्रा उत्सव जनमानस को आपसी भाईचारे और धार्मिक एकता का संदेश देता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version