Ration Card e-KYC: नारायणपुर, जामताड़ा-खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्डधारियों एवं उनमें अंकित लाभुकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए विशेष पखवाड़ा का भी आयोजन किया जा रहा है. पीडीएस दुकानदार घर-घर जाकर लोगों का ई-केवाईसी कर रहे हैं. जामताड़ा जिले में ई-केवाईसी कार्य में पिछड़ने वाले पीडीएस दुकानदारों को विभाग ने शोकॉज किया है.
31 मार्च तक करना है ई-केवाईसी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ही ई-केवाईसी करना अब अनिवार्य हो गया है. इसके लिए सरकार ने 31 मार्च की तिथि अंतिम तिथि घोषित की है. जामताड़ा जिले में ई-केवाईसी कार्य में पिछड़ने वाले पीडीएस दुकानदारों को विभाग ने शोकॉज किया है.
ये भी पढ़ें: Video: लद्दाख में शहीद झारखंड के बेटे का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा देख रो पड़ा पूरा गांव, ऐसे दी अंतिम विदाई
ई-केवाईसी के लिए दो दिनों की मोहलत
डीलर छोटेलाल मंडल प्रखंड नारायणपुर, डीलर लखीराम मुर्मू प्रखंड नारायणपुर, डीलर माधव मंडल जामताड़ा, महिला जागृति केंद्र प्रखंड नारायणपुर, सुरेश तुरी डीलर जामताड़ा, मां अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह चाकड़ी जामताड़ा, रंजू देवी पीडीएस दुकानदार नगर पंचायत जामताड़ा, शंभूनाथ राय डीलर करमाटांड़, आदर्श स्वयं सहायता समूह असनबेड़िया फतेहपुर को जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा पत्र निर्गत कर दो दिनों के भीतर ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: 10 दिनों में 5 बच्चों को निगल गयी रहस्यमयी बीमारी, आदिम जनजाति समुदाय में दहशत
ये भी पढ़ें: Jairam Mahto: हेमंत सरकार पर जमकर बरसे जयराम महतो, मंईयां योजना, पेंशन और नौकरी को लेकर साधा निशाना
ये भी पढ़ें: झारखंड के पलामू में पत्थर माफियाओं का लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, नौ वनकर्मी घायल
ये भी पढ़ें: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर रांची में पेंटिंग प्रतियोगिता, इस दिन पुरस्कृत होंगे विजेता
ये भी पढ़ें: देश के विकास के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प, जयंती पर याद किए गए डॉ राम मनोहर लोहिया