यू-डायस में छात्र-छात्राओं की प्रोग्रेस शीघ्र दर्ज करें : बीपीओ

विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट इंपैक्ट का पालन करने का निर्देश दिया. यू-डायस में छात्र-छात्राओं को प्रोग्रेस शीघ्र दर्ज करने का निर्देश दिया.

By JIYARAM MURMU | June 12, 2025 9:42 PM
an image

विद्यासागर. गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय में प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता करमाटांड़ के बीपीओ सावित्री किस्कू ने की. बीपीओ सावित्री किस्कू ने शिक्षकों को वर्ग एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने और बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया. विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट इंपैक्ट का पालन करने का निर्देश दिया. यू-डायस में छात्र-छात्राओं को प्रोग्रेस शीघ्र दर्ज करने का निर्देश दिया. रेल प्रोजेक्ट के तहत साप्ताहिक परीक्षा एवं उसका मूल्यांकन, इको क्लब का गठन एवं इको क्लब की ओर से विद्यालय में पौधरोपण करने का निर्देश दिया. ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय के बच्चों के लिए पुस्तक वितरण और एसएमसी के सदस्यों का ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया. बीपीओ ने सभी सचिव को 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के निरक्षरों की सूची जमा करने का निर्देश दिया. सत्र 2024-25 के वर्ग अष्टम के छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल वितरण उपयोगिता और 2025-26 की सूची यथाशीघ्र बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया. सभी सचिव को समय पर एमडीएम मैसेज करने का निर्देश दिया गया. बीपीओ द्वारा बच्चों के आधार, खाता, नामांकन, छात्रवृत्ति एवं ई-कल्याण से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. मौके पर शिक्षक विद्या सागर, दिनेश राणा, सहायक अध्यापक टुनटुन पोद्दार, सुबोध चंद्र मोदी, गोविंद मंडल, सीआरपी विनय कुमार भैया, मकसूद अंसारी, ललन कुमार, रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, करुणा कुमारी, एकाउंटेंट नोनी गोपाल मंडल, ऑपरेटर निधि कुमारी और पवन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version