सौहार्द व शांतिपूर्वक बकरीद मनाने का लिया संकल्प

फतेहपुर. थाना परिसर में सोमवार को पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | June 2, 2025 9:23 PM
feature

फतेहपुर. थाना परिसर में सोमवार को पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति बैठक हुई. अध्यक्षता नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने की. 7 जून को मनाये जाने वाले पर्व बकरीद सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ प्रेम कुमार दास, अंचलाधिकारी हिम्मत लाल महतो, फतेहपुर इंस्पेक्टर मोहम्मद फारुख और थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा उपस्थित थे. थाना प्रभारी ने सभी आगंतुकों से अपने विचार साझा करने का आग्रह किया, जिसके बाद क्षेत्र के मौलवी, सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर यादव, चिकित्सक उत्तम पंडित, व्यवसायी अजय मिहरिया ने अपने सुझाव दिये. एसडीपीओ ने वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों पर विशेष चिंता व्यक्त की. उन्होंने सभी को सजग और सतर्क रहने की अपील की. अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि यदि कहीं असामाजिक तत्वों की गतिविधियां दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. एसडीपीओ ने कहा कि कुर्बानी का पर्व त्याग, भाईचारे और सेवा की भावना को जागृत करता है, जिसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए. बैठक में सभी ने मिलकर सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया. मौके पर सुनील मिहारिया, अनिरुद्ध झा, हिदायत अंसारी, नरेश बाउरी, जलाल अंसारी, राजेश मंडल, किरण कुमारी बेसरा, कामेश मंडल, निजाम अंसारी, मिराज अंसारी, सुकेन मंडल, ओकील सोरेन आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version