आवास योजना में शिथिलता बरतने पर पंचायत सचिव को लगायी फटकार

बीडीओ ने पीएम और अबुआ आवास योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की.

By MANOJ KUMAR | May 6, 2025 11:21 PM
an image

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को आवास एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बीडीओ ने पीएम और अबुआ आवास योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की. इस दौरान यह बात सामने आयी कि टोपाटांड़ और रूपडीह के पंचायत सचिव आवास योजना के कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. इस कारण आवास योजना का काम धीमा पड़ गया है. बीडीओ ने बैठक में पंचायत सचिव भरत देहरी को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि आवास योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. ढुलमुल रवैया बिल्कुल भी नहीं चलेगा. यह सीधे लाभुकों से जुड़ा हुआ है. बीडीओ ने सख्त शब्दों में कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर प्रगति नहीं हुई तो विभागीय कार्रवाई होगी. वहीं बैठक में मनरेगा की योजनाओं की भी पंचायतवार समीक्षा हुई. बीडीओ ने कहा कि पुरानी योजनाएं किसी भी हालत में संचालित नहीं होंगी. वैसे पंचायत, जहां लंबे अरसे से पुरानी योजनाएं लंबित हैं, उन्हें नयी योजनाओं से जोड़ा नहीं जाए, बल्कि पहले पुरानी योजनाओं को पूर्ण किया जाए तब नयी योजनाएं दी जाए. मनरेगा पदाधिकारी और कर्मी नियमित रूप से योजनाओं का निरीक्षण करें. जेई योजना देखकर ही एमआर निर्गत करें. योजना संचालन में प्रदर्शित होनी चाहिए. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एई कुमार अनुराग, जेई जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, अमित कुमार, कैलाश कुमार मंडल, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version