अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की तर्ज पर रांची में बनेगा रिम्स टू : मंत्री

जामताड़ा, झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है.

By UMESH KUMAR | July 16, 2025 8:27 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा, झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बुधवार को फरीदाबाद स्थित अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया. इस संस्थान के विश्वस्तरीय मॉडल का अध्ययन कर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि रांची में “रिम्स 2 ” का निर्माण ठीक इसी तर्ज पर किया जाएगा, जो एशिया का सबसे बड़ा और सबसे अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा. यह मेगा प्रोजेक्ट फरीदाबाद स्थित अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य झारखंड को न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि इसे मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और टेक्नोलॉजी इनोवेशन के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करना भी है. इस टीम में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अजय कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल, तकनीकी अधिकारी शामिल थे. निरीक्षण के दौरान अम्मा हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक एवं उनकी तकनीकी टीम ने अस्पताल की कार्यप्रणाली, संरचना और तकनीकी दक्षता से संबंधित विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जिससे रिम्स 2 के निर्माण के लिए एक ठोस आधार तैयार हो सके. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि रांची में अमृता इंस्टिट्यूट की तर्ज पर ‘रिम्स 2’ का निर्माण करने जा रहे हैं, जो पूरे एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा. यह संस्थान न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च का भी प्रमुख केंद्र बनेगा. इसका लाभ झारखंड ही नहीं, बल्कि देशभर के लाखों मरीजों को मिलेगा. कहा कि झारखंड की जनता को उच्च गुणवत्ता वाली, हाईटेक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस संबंध में लगभग दो घंटे तक विस्तृत वार्ता हुई है, जिसके बाद रिम्स 2 परियोजना को हरी झंडी दे दी गई है. मंत्री ने बताया कि “रिम्स 2 ” एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा जिसमें 2,500 से अधिक बेड की सुविधा होगी. यह अस्पताल अत्याधुनिक ओपीडी व आईपीडी सेवाओं, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स जैसे मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी विभागों, मेडिकल रिसर्च एवं इनोवेशन सेंटर, नर्सिंग और पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, साथ ही डिजिटल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version