करमाटांड़ में प्रखंडस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता आयोजित प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस 2 विद्यालय प्रांगण में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडब्ल्यूओ रंजीत दास, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ताराशंकर कुमार और बीपीओ सावित्री किस्कू ने संयुक्त रूप से किया. बीडब्ल्यूओ ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. बच्चों में छुपी हुई खेल क्षमता की पहचान करना ही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है. बीपीओ सावित्री किस्कू ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि करमाटांड प्रखंड के बच्चे प्रखंड, जिला और राज्यस्तर तक अपना नाम रौशन करें. अंडर-14 के 200 मीटर बालिका दौड़ में छात्रा रीता मरांडी-प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय व रानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-14 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में छात्र विजय टुडू- प्रथम, अनिकेत मंडल-द्वितीय व विक्की मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-14 के 200 मीटर दौड़ के बालक में छात्र निमुल मरांडी-प्रथम, राकेश मरांडी-द्वितीय व विशाल कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-14 के 200 मीटर बालिका दौड़ में छात्रा रीता मरांडी-प्रथम, लक्ष्मी कुमारी-द्वितीय व रानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर अंडर-17 बालक वर्ग में शिवदी हेंब्रम-प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय व जयदेव टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में गोविंद मुर्मू, 200 मीटर दौड़ में धुर्व पंडित और 100 मीटर दौड़ में मुफीद अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. खेल का संचालन रेफरी सुरेश मिस्त्री और विद्यासागर स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक निवास कुमार मंडल ने किया. मौके पर शिक्षक नीतेश सेन, विद्या सागर, अमरनाथ दास, रामाशीष लाल, मनोज हेंब्रम, अजित कुमार तिवारी, परिमल मिश्रा, देवनारायण गुप्ता, सुधीर दास, खुर्शीद अनवर, दीपक कुमार निर्भय, शोभन लाल साहा, अध्यापिका जयंती रानी, बाबोनी बास्की, सुष्मिता दे, सीआरपी मकसूद अंसारी, राजेश गुप्ता, विनय भैय्या, ललन कुमार आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें