नाला- कुंडहित – मसलिया- दुमका पथ का आईपीआर क्यू कार्य का किया शिलान्यास

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने शिलान्यास किया. लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से उक्त पथ के 20वें किलोमीटर से 53वें किलोमीटर तक उच्च गुणवत्तायुक्त सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

By BINAY KUMAR | March 30, 2025 10:20 PM
an image

नाला. पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत नाला-कुंडहित-मसलिया-दुमका पथ का आईपीआर क्यू कार्य को लेकर भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम किया गया. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने शिलान्यास किया. लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से उक्त पथ के 20वें किलोमीटर से 53वें किलोमीटर तक उच्च गुणवत्तायुक्त सड़क का निर्माण कराया जाएगा. स्पीकर ने कहा कि विकास का पैमाना सुगमतापूर्वक यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करना है. उन्होंने कहा कि मेरा सतत प्रयास है कि नाला का सर्वांगीण विकास हो. पोर्ट ब्लेयर से कच्चा माल उतार कर बड़े-बड़े वाहनों के माध्यम से सुदूर पश्चिम बंगाल, बिहार एवं असम तक जाता है. इसलिए उक्त सड़क का सुदृढ़ीकरण बहुत जरूरी था. कहा कि अच्छी सड़क के किनारे विभिन्न प्रकार के व्यवसाय विकसित हो रहे हैं और लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने आधारभूत संरचना, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि आदि क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को गिनाया. विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं को कहा कि आपको वैसे लोगों को साथ देना चाहिए जो विकास कर सकता है या कर रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. केवल समाज को बांटने पर आमादा है. हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड राज्य के विकास के लिए एक विजन के तहत काम कर रही है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क को अच्छी तरह से नापी कराकर अतिक्रमण को हटायें, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नाला स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन को अत्याधुनिक भवन के लिए प्रस्ताव देने तथा सड़क किनारे एक ट्राॅमा सेंटर का प्रस्ताव भेजने को कहा. वहीं परेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, कांग्रेस के समर माजी, आशीष तिवारी, राजद के अशोक माजी ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर भवसिंधु लायक, राजू दास, राधु मंडल, जनार्दन भंडारी, सलीम जहांगीर, सफीक अंसारी, कृष्णा टुडू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version