आरपीएफ ने चोरी के आरोप में मिहिजाम से छह लोगों को किया गिरफ्तार

मिहिजाम. चित्तरंजन में आरपीएफ के स्पेशल ब्रांच ने एक निर्माणाधीन स्टोर से चोरी मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

By JIYARAM MURMU | June 20, 2025 9:24 PM
an image

– गिरफ्तार दो बदमाश नाथू और छोटू पुराना हिस्ट्री शीटर है प्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन में आरपीएफ की स्पेशल ब्रांच ने एक निर्माणाधीन स्टोर से चोरी मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मेसर्स आदित्य आरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पर्यवेक्षक आनंद कुमार महतो ने शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें बताया कि 4 जून को निर्माण स्थल पर काम बंद हो गया था. 15 जून को पुनः वापस स्टोर आने पर पाया कि स्टोर रूम का दरवाजा टूटा हुआ है. बदमाशों ने स्टोर साइट से करीब एक लाख रुपये के समान की चोरी कर ली है. चोरी किये गये समान में 14 इंच का कटर मशीन, 4 इंच का प्लाई कटर मशीन, ब्रेकर मशीन, टुल्लू पम्प, गैस सिलिंडर, वेट मशीन, केपीटीपीपीआर पाइप जोड़ने वाली मशीन एमएस राॅड आदि थे. इस मामले में आरपीएफ आइजी के निर्देश पर गठित टीम ने चित्तरंजन बस पड़ाव के पास छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनमें मिहिजाम के अमन राॅय, दिनेश दास, दीपक साव उर्फ छोटू नारायण रजक, सुरेंद्र हरी, पवन दास शामिल है. पुलिस के अनुसार नाथू और छोटू पुराने हिस्ट्री शीटर हैं. दोनों कई आपराधिक मामले में जेल जा चुका हैं. मालूम हो कि इससे पूर्व आरपीएफ के स्पेशल ब्रांच व चित्तरंजन पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version