फतेहपुर. मध्य विद्यालय फतेहपुर में बुधवार को मासिक गुरुगोष्ठी हुई. इसकी शुरुआत बीइइओ मिलन कुमार घोष ने की. संगोष्ठी में सभी विद्यालयों के सचिवों को स्कूल रूआर कार्यक्रम की समीक्षा करने, निल्प सर्वे, वर्ग व कोटिवार नामांकन, अपार आइडी, अप्रैल माह का प्रयास का मासिक प्रतिवेदन, इवीवी में छात्र उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, रसोईया से संबंधित प्रतिवेदन, मध्याह्न भोजन का एसएमएस प्रतिदिन भेजने, सोशल ऑडिट का अनुपालन प्रतिवेदन, रेल प्रोजेक्ट कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. वहीं, इको क्लब के क्रियाशील की स्थिति, पोषण वाटिका, हर माह के 25 तारीख को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक, साफ-सफाई, सामूहिक प्रार्थना, योगासन, प्राणायाम, एमडीएम, कर्मियों के एप्रोन, छात्र-छात्रों को सुलेख अच्छा करने को लेकर चर्चा की गयी. सभी शिक्षकों ने उक्त एजेंडों को शत-प्रतिशत पूरा करने की बात स्वीकारी.
संबंधित खबर
और खबरें