शत-प्रतिशत स्कूलों में एमडीएम का करें संचालन : डीडीसी

जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन सहित समग्र शिक्षा से संबंधित मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई.

By UMESH KUMAR | May 21, 2025 9:16 PM
feature

जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन सहित समग्र शिक्षा से संबंधित मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई. मध्याह्न भोजन एवं समग्र शिक्षा अभियान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई को लेकर विमर्श किया गया. जनसुनवाई के दौरान कई कमियों का निष्पादन जिला ज्यूरी टीम ने किया. वहीं कुछ कमियों को जल्द पूरा कर लेने की बात कही. डीडीसी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान व मध्याह्न भोजन आदि योजनाएं उद्देश्यों को पूरा करने में कितनी सफल हो रही है. इसकी जानकारी को लेकर सोशल ऑडिट कराया जा रहा है. यह सराहनीय कदम है. जनसुनवाई से गलत हुए मामले सामने आते हैं. इससे सरकारी पैसे के दुरुपयोग पर रोक लगता है. उन्होंने जिले के शत प्रतिशत विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना को संचालित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति, ज्यूरी टीम के सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version