कुंडहित. प्रसादपुर आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर आमसभा हुई. अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जमाले राजा ने की. बीडीओ ने आमसभा में उपस्थित ग्रामीणों को चयन प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी. सेविका पद के लिए सिउली मुर्मू, प्रिया पाल, दीपिका कुमारी, पूजा मंडल, बसंती किस्कू, रूपाली महतो, सुरमा खातून ने दावेदारी पेश की. उम्मीदवारों की योग्यता की समीक्षा के क्रम में शैक्षणिक अंक एवं उपयुक्त कागजात प्रस्तुत करने के आधार पर रूपाली महतो को सेविका पद के लिए चयन किया गया. मौके पर उपमुखिया शत्रुघ्न सोरेन, शिक्षक वासुदेव हांसदा, पर्यवेक्षिका लता किरण किस्कू, सबीना हेंब्रम, एएनएम नयन कुमारी राउत, प्रभारी सेविका रिंकू कापड़ी उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें