अभिवादन-पत्रक निर्माण में सान्वी, प्रियांश व सुहानी ने मारी बाजी

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में पंचम वर्ग तक के विद्यार्थियों के लिए अभिवादन-पत्रक निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By UMESH KUMAR | July 19, 2025 7:20 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में पंचम वर्ग तक के विद्यार्थियों के लिए अभिवादन-पत्रक निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. एलकेजी समूह में सान्वी यादव-प्रथम, प्रियांश कुमार-द्वितीय एवं सुहानी कुमारी-तृतीय स्थान पर रही. यूकेजी समूह में अनिमेष राय-प्रथम, प्रीति स्मिता दास- द्वितीय एवं मोहम्मद अली जान और आलेख्या अमेय तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा पहली एवं दूसरी में आरती मंडल- प्रथम, अयांश गुप्ता-द्वितीय एवं अयांश मालवीय-तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा तीसरी से पांचवीं समूह में श्रेष्ठा राज-प्रथम, अनन्या राय-द्वितीय एवं ध्रुव कुमार दत्ता-तृतीय स्थान पर रहे. विजेताओं को बधाई देते हुए प्रभारी प्राचार्य एसके दास ने कहा कि अभिवादन-पत्रक निर्माण प्रतियोगिता से रचनात्मक क्षमता विकसित होता है. शिक्षा आज के समय के लिए अति प्रासंगिक विषय है. शिक्षा के बिना एक सफल जीवन की कल्पना भी व्यर्थ है. मौके पर प्रभारी प्रदीप्तो दास सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version