राज्यस्तरीय एथलेटिक्स के बालक वर्ग में साहिबगंज व बालिका वर्ग में हजारीबाग बनी चैंपियन

छोटे से जिले में राज्यस्तरीय का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. झारखंड के 24 जिले के 353 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिए, यह बहुत गौरव की बात है.

By UMESH KUMAR | June 15, 2025 10:02 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड राज्य एथलेटिक संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का आयोजन आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में 14 एवं 15 जून को किया गया. इसमें झारखंड के 24 जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए. समापन समारोह में रविवार को मुख्य अतिथि एसपी राजकुमार मेहता ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसपी ने कहा कि जिला में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने की आवश्यकता है. झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ की ओर से इतनी बड़ी प्रतियोगिता जामताड़ा जिला में आयोजन करा कर खेल क्षेत्र को बढ़ावा देना एवं यहां के युवाओं का अवसर देने का कार्य किया गया है. यहां के बच्चे काफी प्रतिभावान है और निश्चित ही जिला के खिलाड़ी एक दिन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे. झारखंड राज्य संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह ने कहा कि छोटे से जिले में राज्यस्तरीय का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. झारखंड के 24 जिले के 353 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिए, यह बहुत गौरव की बात है. झारखंड में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा सब जूनियर खिलाड़ियों की भागीदारी रही. बालक वर्ग में ओवरऑल चैंपियन साहिबगंज व द्वितीय स्थान पर लातेहार रहे. बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियन हजारीबाग एवं दूसरे स्थान साहिबगंज रहे. मौके पर सरोज कुमार यादव, झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ के सदस्य आशीष झा, हजारीबाग सचिव अजीत साहु, बोकारो सचिव गंगाधर यादव, साहिबगंज सचिव माधव चंद्र, टेक्निकल के अनवर हुसैन, कमरुद्दीन अंसारी, मिथिलेश सिंह, सुमित ओझा, दुर्गादास भंडारी, चंचल भंडारी, साहब मंडल सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version